सासाराम, मई 22 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। कोल्हाई बरुणा गांव में किसी बात को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। घटना में दोनों पक्ष के एक-एक लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम कोल्हाई बरुणा निवासी दीनानाथ सिंह व रविशंकर सिंह के बीच किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हुई। एक पक्ष से सुषमा देवी व दूसरे पक्ष से रविशंकर सिंह घायल हुए हैं। बताया कि घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बताया दोनों पक्षों की महिला के साथ दो पुरुषों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिजली चोरी में तीन पर प्राथमिकी अकोढ़ीगोला। बिजली बोर्ड ने बराढ़ीगोला में छापेमारी कर तीन लोगों पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाना...