अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- खैर, संवाददाता। कस्बे के अलीगढ़ पलवल रोड स्थित पड़ाव मैदान में रावण पुतला दहन आज शाम चार बजे होगा। रावण दहन वाले स्थान का एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर के साथ खैर चेयरमैन संजय शर्मा ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पड़ाव मैदान की व्यवस्था को लेकर नगर पालिका पालिका के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बता दें कि पड़ाव मैदान में बेहद गंदगी हो रही है। कस्बा खैर का पूरा मलबा वहीं पर खिलाया जाता है। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने नगर पालिका से पड़ाव मैदान की साफ सफाई कराए जाने को कहा था। नगर पालिका द्वारा बीते कई दिन से पड़ाव मैदान की साफ सफाई कराए जाने का कार्य युद्वस्तर पर कराया जा रहा है। बुधवार को एसडीएम शिशिर कुमार सिंह, सीओ वीके सिंह, इंस्पेक्टर खैर दुष्यंत तिवारी ने खैर चेयरमैन संजय शर्मा व मेला कमेटी के लोगों के साथ पड़ाव ...