बागपत, अक्टूबर 10 -- बारिश के बाद जिलेभर में पथप्रकाश व्यवस्था पटरी से उतर गई है। जुलाई, अगस्त और सितंबर में हुई बारिश से जिलेभर में पथप्रकाश के लिए लगाई गई चार हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ गई है। जिसके चलते हाइवे से लेकर शहर और गांवों की गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, साथ ही असामाजिक तत्व भी अंधेरे का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिलेभर में ईपीई, दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे, बागपत मेरठ हाइवे, नौ निकाय क्षेत्रों और 244 ग्राम पंचायतों में 20 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। बताया जाता है कि इन लाइटों की खरीद पर 10 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च हुई है। सबसे अधिक लाइटें ईपीई, बागपत-मेरठ और दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर लगाई गई है। इन पर करीब 8 हजार लाइटें लगी हुई है। वहीं, न...