सहारनपुर, जनवरी 16 -- पुराना लोहा बाजार स्थित झांसी रानी चौक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। यह वही ऐतिहासिक स्थल है, जहां कभी देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारियों को अंग्रेज़ हुकूमत द्वारा फांसी दी जाती थी। इतिहास के ऐसे महत्वपूर्ण साक्षी होने के बावजूद आज यह चौक बदहाल स्थिति में है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि चौक पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, जिससे न केवल वातावरण दूषित हो रहा है, बल्कि इस ऐतिहासिक स्थल की गरिमा भी प्रभावित हो रही है। लंबे समय से यहां नियमित सफाई, सौंदर्यीकरण और संरक्षण की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं देती। फरवरी माह में इस चौक के सौंदर्यीकरण और संरक्षण के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। उस...