कुशीनगर, सितम्बर 21 -- पडरौना। तहसील सभागार में शनिवार को सुबह दस बजे एसडीएम ऋषभ पुंडीर की अध्यक्षता व तहसीलदार अभिषेक मिश्रा के देखरेख में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र के फरियादियों के शिकायतों को एक-एक कर गम्भीरता के साथ सुनने के बाद विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 20 मामलों में से 4 मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया। शेष 16 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समयांतर्गत निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया। इस दौरान लेखपाल योंगेंद्र गुप्ता, बंशबहादूर यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...