कुशीनगर, जून 13 -- कुशीनगर। स्थानीय नगर की बहू अंजुलता चौधरी जो अभी यूपी के मुरादाबाद मे एमडीए की सचिव पद पर तैनात हैं उनका प्रमोशन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में हुआ है। उनके पति विकास चौधरी भी पीसीएस से प्रमोट होकर पहले से ही प्रयागराज में जीएसटी के ज्वॉइंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं। दोनों पति-पत्नी के प्रमोशन पर परिवार के साथ ही नगर के लोगों में खुशी का माहौल है। पडरौना नगर के कन्नौजिया वार्ड पूर्वी निवासी स्व. जंगबहादुर चौधरी व स्व. पार्वती देवी के पीसीएस पुत्र विकास चौधरी की पत्नी अंजुलता चौधरी 2008 बैच की पीसीएस अधिकारी अब प्रमोशन पाकर आईएएस बन गयी हैं। लोगों का कहना है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोट होने वाली वह शहर की पहली महिला अधिकारी हैं। वह वर्तमान समय में मुरादाबाद एमडीए में सचिव पद पर तैनात हैं। यूपी के मैनपुरी...