कुशीनगर, अगस्त 17 -- कुशीनगर। पडरौना का डोल मेला 18 अगस्त को आयोजित है। डोल मेला के मद्देनजर पडरौना में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए 18 अगस्त को शाम छह बजे से समाप्ति तक निम्न प्रकार रूट डायवर्जन/ नो एन्ट्री प्रभावी रहेगी। एसपी संतोष कुमार मिश्रा के हवाले यातायात निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि जटहां की तरफ से रामधाम पोखरा होते हुए कस्बा पडरौना की तरफ आने वाले सभी प्रकार के कामर्शियलं वाहन (जैसे- ट्रैक्टर ट्राली, ट्राला, ट्रेलर, डीसीएम आदि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) रामधाम पोखरे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। अम्बे चौक (कस्बा पडरौना) से कस्बे के अन्दर कोई भी कामर्शियल वाहन (जैसे- ट्रैक्टर ट्राली, ट्राला, ट्रेलर, डीसीएम आदि आवश्यक सेवाओं को छोडकर) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। बिहार, बांसी, खिरकिया व जटहां की तरफ से आने वाले कार्मशियल...