गंगापार, मई 31 -- यमुनानगर में पठारी इलाका कहे जाने वाले लापर क्षेत्र के विकास खंड मेजा के पठारी इलाकों में इन दिनों जबरदस्त जल संकट उत्पन्न हो गया है। यहां जलस्तर लगभग सौ फीट नीचे चले जाने से 50 प्रतिशत हैंडपंप सूख गए हैं। जबकि घरों में लगे टूल्लू पंप ने पानी उगलना बंद कर दिया है। इससे लोगों को बूंद-बूंद पानी को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यही नहीं नलकूप भी नहीं चल रहे हैं। दिनों-दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। यमुनानगर के पठारी इलाके मोजरा, सिरहिर, दसौती, पटेहरा, खूंटा, सलैया कला, सलैया खूर्द, लालतारा, चांद, पाल बस्ती आदि इलाके में इस बार भी गर्मी में भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया है। इन क्षेत्रों के लगभग 25 गांवों के लोग पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। पटेहरा, खूंटा, में लगी टंकी यदा कदा ही सप्लाई प्रदान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस...