हजारीबाग, जुलाई 21 -- बरही प्रतिनिधि। भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने सरस्वती संस्कार केंद्र सबरी टोला टीटिही और हरला में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया। पाठ्य सामग्री विद्यालय की आचार्या जुली कुमारी और संजीव कुमार ने उपलब्ध करायी थी। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे बहुत खुश हुए और बच्चों ने बड़ा होकर डॉक्टर, शिक्षक और इंजीनियर बनने की इच्छा प्रकट की। प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पाण्डेय ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि परिश्रम से ही उन्हें सफलता प्राप्त होगी। संस्कार केंद्र के प्रमुख आचार्य सुरेन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओं को माता, पिता और शिक्षकों के संस्कार युक्त परिवेश में रहने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...