अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने एक संस्था द्वारा सभी विद्यालयों में आयोजित रीड ए थॉन व पठन मोबाइल वैन का विकास भवन में फीता काट कर उदघाटन किया। उन्होंने मोबाइल लाइब्रेरी को हरी झंडी दिखा वैन को विद्यालय में जाने के लिए रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास करना तथा पुस्तकों की तरफ उनके जुड़ाव को बढ़ाना है। समग्र शिक्षा व रुम टू रीड संस्था इंडिया गेट्स रीडिंग के तहत अभियान चला रही है, जिसकी इस वर्ष की थीम मेरी किताब मेरी कहानी है। अभियान के अंतर्गत एक सितंबर को रीड ए थॉन का आयोजन जनपद के सभी विद्यालय में सुबह 11 से 11.30 के मध्य किया गया, जिसमे हजारों बच्चों ने एक साथ एक समय पर अपनी मनपसंद किताबों को पढ़ा। अभियान के अंतर्गत मोबाइल वैन भ...