उन्नाव, सितम्बर 19 -- हिलौली। देवी संस्थान, लखनऊ की निदेशिका डॉ.सुनीता गांधी के निर्देशानुसार विकासखण्ड हिलौली के दो विद्यालय कंपोजिट बछौरा और कंपोजिट चिलौली के छात्रों के बेहतर पठन पाठन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी हिलौली सुरेश कुमार और पूर्व एआरपी डीके मिश्र की उपस्थिति में देवी संस्थान के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र पाण्डेय और शुभांकर डे के द्वारा एलेक्सा डिवाइस भेंट की गई। इस अवसर पर प्रदीप नारायण सिंह मिश्र,राम नरेश, मो. शमीम, अंजना लेले, सन्तोष सिंह, अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...