गाजीपुर, जून 2 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के डहराकला गांव में पट्टे की जमीन पर महिला को निर्माण एवं मड़ई न रखे देने की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने मौके पर जाकर विवाद को हल कराया। महिला की मड़ई रखी गई। डहराकला गांव में दो लोगों को जमीन पट्टा की गई थी। एक व्यक्ति ने अपना निर्माण तो कर लिया, लेकिन महिला उर्मिला देवी जब अपने पट्टे की जमीन पर निर्माण कराने या मड़ई रखने का प्रयास करती तो एक व्यक्ति द्वारा उसे बार-बार रोक दिया जाता था। महिला का आरोप था कि वह व्यक्ति विवाद उत्पन्न करता था और मारपीट पर अमादा था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अभिलेख खंगाला तो पट्टा महिला के नाम था। पट्टा की जमीन पर नींव खोदवाने के साथ ही उन्होंने महिला की मड़ई रखवाया। कहा कि पट्टा जिसके नाम पर है, वह उस जमीन पर कार्य कर सकता है। अनावश्यक...