सीतापुर, मई 28 -- तंबौर। बेहटा ब्लॉक की ग्राम सभा रतौली के करीब चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर बताया कि वह सब अनुसूचित जाति के पट्टेदार है। शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य उनके पट्टे की जमीन पर कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि बिना पैमाईश कराए जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि गांव में मरघट, शमशान और कब्रिस्तान की जगह पहले से निर्धारित है। बावजूद इसके ग्राम सभा की आबादी से 100 मीटर नजदीक घरों से अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शिकायत कर्ता रामबली, बांके लाल, प्रताप, रामचंद्र, सुनीता देवी, अनीता, रोशन, चंद्रपति, विनीता देवी आदि ने मामले को लेकर जिलाधिकारी सीतापुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है। प्रकरण पर बेहटा बीडीओ अरूण वर...