प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में गुरुवार को मोहर्रम माह की सातवीं तारीख गुरुवार पर अपने-अपने अलम लेकर विभिन्न चौक के ताजियदारों ने जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह जुलूस ए अलम को रोककर लोगों ने शरबत पिलाया। रायपुर कटरा से शुरू हुआ जुलूस रायपुर होते हुए घोसियान, चिकपट्टी, तुरकान, पुरानी पट्टी, बीबीपुर, कुम्हिया होते हुए वापस आकर चिकपट्टी में समाप्त हो गया। यहां से वापस जाकर सभी ताजियादारों ने अपने-अपने आलम अपने चौक पर रख दिए। जुलूस में अब्बास अली राईन, मो. जाफर, अख्तर अली, शोहराब खान, मुन्नन खान, लल्लन खां, मो. नईम राईन, इस्लाम राईन, मो. सलमान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...