कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के कानेमाई गांव के शिवमंगल पुत्र स्व. सुखनंदन का आरोप है कि उसके परिवार के लोगों ने उसके सबमर्सिबल पर कब्जा जमा लिया है। शिवमंगल ने बताया कि उसने पत्नी के नाम पर सबमर्सिबल करवाया था। इसके बाद बिजली का कनेक्शन भी कराया था। इसके लिए पूरी रकम उसने खर्च की थी। इसके बावजूद परिवार के ही लोगों ने सबमर्सिबल पर ताला लगाकर उस पर कब्जा जमा लिया। वह मौके पर जाता है तो उसके साथ मारपीट का प्रयास किया जाता है। इतना ही नहीं गाली-गलौज करके भगा दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...