कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- पिपरी थाना क्षेत्र के हरदरमऊ निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि 12 नवम्बर की शाम बंटवारे की बात को लेकर ददेरा भाई अमर सिंह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर लाठी से हमला कर दिया। इससे पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...