कौशाम्बी, फरवरी 4 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर गांव निवासी लल्लू निषाद पुत्र धर्मपाल ने बताया कि दो फरवरी की रात परिवार का संदीप उर्फ लाल नशे में धुत होकर अकारण गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे लवकुश को भी डंडे से पीट दिया। इससे पिता-पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...