महाराजगंज, जून 28 -- भगवानपुर, महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा क्षेत्र के ग्राम बरवां कला में शुक्रवार की सुबह जमीन बंटवारे को लेकर कहासुनी के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से पति-पत्नी लहूलुहान हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायलों को रतनपुर सीएचसी लेकर आई, जहां से एक की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बरवां कला निवासी सदन(40) ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पट्टीदारों पर आरोप लगाया है उसको व उसकी पत्नी शकुन्तला (35) को लाठी-डण्डे से पीटकर लहूलुहान कर दिया है। पुलिस ने दोनों घायलों को रतनपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सदन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष पुरुषोतम राव का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...