महाराजगंज, अगस्त 11 -- महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा फहीम निवासी संतराज यादव ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पट्टीदारों पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि 5 अगस्त की रात वह छपिया बाजार से गाय बेचकर 22 हजार रुपये लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के बाहर पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से पिटाई की। आरोप है कि आरोपी घर में घुसकर भी मारपीट करते रहे और जेब से 22 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। संतराज यादव का कहना है कि थाने में सूचना देने के बावजूद न तो रिपोर्ट दर्ज हुई और न ही उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...