कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- चरवा थाना क्षेत्र के शेखपुर रसूलपुर गांव की राजकुमारी पत्नी पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने गांव स्थित देव स्थान पर मिट्टी डलवाई थी। 25 अप्रैल की शाम इसी बात को लेकर देवर श्याम सुंदर, जेठ भानू व रानू गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर खोवालाल को भी पीटा। अगले दिन सुबह पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...