कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के टूड़ी का पूरा मजरा नौढ़िया गांव में मंगलवार शाम मामूली बात पर पट्टीदारों ने दंपती की पिटाई कर दी। इससे महिला का पैर टूट गया। टूड़ी का पूरा मजरा नौढ़िया निवासी रमेश कुमार पुत्र राम निहोरे ने बताया कि मंगलवार की शाम उसकी भैंस छूटकर भाई राकेश के खेत में चली गई थी। इतनी सी बात पर भाई की पत्नी बबली देवी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध पर उसकी ओर से अन्य परिवारीजन आ गए और सभी ने मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी मीना देवी को भी पीटा जिससे उसका पैर टूट गया। पीड़ित की मानें तो पिटाई से जख्मी पत्नी को उसने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि मामले में आरोपी बबली देवी, उसके बेटे रोहित, बेटी रंजना, सुरेश, उसकी पत्नी उर्मिला, बेटी ...