देवरिया, जून 21 -- महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर पर आए मेहमान के चले जाने पर दरवाजे पर ही जूठा बर्तन धोने से उसका पानी सड़क पर चले जाने को लेकर पट्टीदारों ने दंपति व उनकी पिटाई कर दी। सूचना पर पीआरबी ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने तीनों की हालत गम्भीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने गांव के पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव निवासी शारदा देवी पत्नी रामनक्षत्र ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि मेरे घर गुरुवार को लड़का देखने के लिए मेहमान आए थे। उनके जाने के बाद मेरी बेटी महिमा कुमारी दरवाजे पर बर्तन धो रही थी। जिससे पानी बह कर सड़क पर चला गया...