गाजीपुर, मार्च 6 -- सादात। थाना क्षेत्र के समोगर गांव में पट्टीदारों ने पुरानी रंजिश में बुधवार की शाम विधवा महिला की लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दिया। पीड़िता अनिता देवी पत्नी स्व. पप्पू राजभर ने पिता और पुत्र के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। जानकारी अनुसार अनिता का अपने पट्टीदार सेचन राजभर से पुराना विवाद चल रहा था। तहरीर में उसने उल्लेख किया है कि पिता व इनके पुत्र सुनील राजभर ने उसकी पिटाई की, जिससे सिर व हाथ सहित अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपी गिरफतार कर लिये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...