बस्ती, जुलाई 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के सिंदुरिया में दो सगे पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के रमेशचंद्र यादव के परिवार के छह लोग चोटिल हो गए। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि रविवार को सिंदुरिया निवासी रमेशचंद्र यादव अपने खेत में काम कर रहे थे। उनका लड़का सुमित खेत के किनारे मेड़ पर उगे घास को फावड़े से छील रहा था। आरोप है कि इसी बात को लेकर रमेश चन्द्र यादव के पट्टीदार कहासुनी करने लगे। बात मारपीट तक जा पहंची। रमेश के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उसके बाएं हाथ की कोहनी में चोट आई। बीच बचाव करने आई रमेश की पत्नी पूनम, बेटा सुमित, बेटी खुश्बू, मुस्कान और छोटा बेटा सुजीत मार...