आजमगढ़, फरवरी 23 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में मकान का ताला खोलने की बात को लेकर शनिवार की सुबह दो पट्टीदारों के बीच विवाद हो गया। इस बीच उनमें जमकर ईंट-पत्थर चले। इस पथराव की घटना में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना की जांच की। दुबरा बाजार निवासी मालती देवी पत्नी स्व. राधेश्याम अपने पूरे परिवार के साथ गाजीयाबाद रहती हैं। वह प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने के बाद चार वर्ष बाद गाजियाबाद दुबरा बाजार चार दिन पूर्व आयी। शनिवार को सुबह अपने बंद मकान का ताला खोल रही थी। इसी दौरान उनके पट्टीदार देवी प्रसाद ठठेरा के परिजनों ने आकर विरोध करने लगे। उनका कहना था कि गाजियाबाद शहर में चार कमरे खाली कराने के बाद मकान का ताला खोलने देंगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों मेंकहा-सुनी के दौरान ईंट पत्थर चलने लगे। इस संघर्ष में...