कौशाम्बी, जनवरी 28 -- करारी थाना क्षेत्र के अमुरा गांव निवासी राधेश्याम पुत्र मिठाई लाल की उसके भाई पंचम से रंजिश है। 25 जनवरी की शाम दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने राधेश्याम की तहरीर पर पंचम लाल और उसकी पत्नी अर्चना देवी व पंचम लाल की तहरीर पर राधेश्याम, उसके बेटे शनि, पत्नी कृष्णा देवी व बेटी सुनीता के खिलाफ केस दर्ज किया है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि सभी घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...