कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- मंझनपुर। कड़ा धाम क्षेत्र के सुधरनपुर किठांव गांव की एक महिला से शातिरों ने पट्टा कराने के नाम पर 95 हजार ठग लिए। पट्टा न मिलने पर महिला ने अधिकारियों से शिकायत की है। अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुखधरनपुर किठांव निवासी रीता देवी कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह और उनकी चाचिया सास फूलमती बीते दो वर्षों से गांव की बंजर भूमि पर छप्पर डालकर रह रही हैं। गांव के आदर्श पुत्र रामबचन ने उनसे कहा कि अधिकारियों से मिलकर वह भूमि पर उनका पट्टा करा देगा। इसके लिए आदर्श ने 70-70 हजार रुपये की मांग की। दोनों ने मजदूरी कर व लोगों से उधार लेकर किसी तरह 95 हजार रुपये दे दिया। आरोप है कि रीता ने अपने खाते और सास के खाते से रुपया निकालकर दे दिया। इसके अलावा पति और अन्य परिजनो...