समस्तीपुर, फरवरी 13 -- शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी थाना क्षेत्र के दक्षिणी धमौन में गुरुवार की सुबह एक युवक को गोली मार दी गई। गोली कमर के नीचे लगी है। घायल अवस्था में उसे अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया, जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। युवक की पहचान दक्षिणी धमौन निवासी जीवछ राय के पुत्र अविनाश कुमार राय (26) के रूप में की गई है। अविनाश ने बताया कि उसके पिता दक्षिणी धमौन में ही खाद-बीज की दुकान चलाते हैं। इसी दुकान से कुछ दिन पूर्व ग्रामीण रामविलास राय के पुत्र मनोज राय ने सामान बकाया लिया था। बकाया राशि के लिए कुछ दिन पूर्व विवाद दोनों में विवाद हुआ था। वह प्रतिदिन कुछ लोगों के साथ धमौन चौर की ओर मॉर्निंग वॉक के लिए जाता था। गुरुवार की सुबह वह अकेले ही मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। उसे अकेले पाकर म...