समस्तीपुर, जून 3 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड के धमौन निवासी वेद प्रकाश एवं आरती कुमारी के पुत्र सौरभ आनंद ने जेईई एडवांस की परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है। सौरभ ने ओबीसी कैटगरी में 1303 एवं ऑल इंडिया रैंक 6306 प्राप्त की है। सौरभ ने मैट्रिक की पढ़ाई सैनिक स्कूल, गोपालगंज से की। उसने सीबीएसई से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। उसने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि प्राप्त की है। उसके पिता वेद प्रकाश राजस्व अधिकारी हैं, जबकि मां स्कूल में शिक्षिका हैं ।सौरभ की उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उसे बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...