सुल्तानपुर, फरवरी 20 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील के पटैला दरगाह पर बाबा मीर शाह ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय उर्स का समापन शानदार अंदाज में हुआ। इस मौके पर बाबा शहीद मर्द की मजार पटैला पर आयोजित महफ़िल ए शमा में कव्वालों ने अपनी सूफियाना प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उन्नाव से आए मशहूर कव्वाल मोइन ताज चिश्ती ने अपने कलाम- ऐसे नारे पर हमारी कुर्बान सारी जिंदगी। पांच नारा पंजतन के, एक नारा हैदरी। पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं,नागपुर के मशहूर कव्वाल महबूब ताज ने अपने कलाम - मुसीबतों में यकीनन संभाल सकता है, वो खाली कासे में दरिया को डाल सकता है। पढ़कर महफ़िल को सूफियाना रंग में डुबो दिया। उर्स के समापन के अवसर पर दरगाह पर चादरपोशी की गई,जिसके बाद सूफियाना महफ़िल की शुरुआत हुई। यह आयोजन बाबा मीर शाह ट्रस्ट द्वारा हर साल आयोजित क...