भागलपुर, जून 27 -- ठाकुरगंज। ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी पंचायत की मुख्य सड़क की खस्ता हाली से स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केटीटीजी मार्ग से रेलवे फाटक - काजीबस्ती - सोनाचंदी - उत्क्रमित उच्च विद्यालय पटेशरी - गोरखा पटेशरी तक जाने वाली यह मुख्य पक्की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क की सतह पर गहरे गड्ढे, कीचड़ और जलजमाव ने लोगों की आवाजाही को बेहद जोखिमपूर्ण बना दिया है। इस मार्ग पर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पटेशरी में अध्ययनरत 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन इसी जर्जर और कीचड़युक्त मार्ग से होकर विद्यालय आना-जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी बद से बदतर हो जाती है । कई बार इस सड़क का खामियाजा स्कूली बच्चों को उठाना पड़ता है। बारिश के समय स्कूल तक पहुँचना छात्र-छात्राओं के लिए एक चुनौतीपू...