जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल जिला स्तरीय सम्मान समारोह में पटेल सेवा संघ का पुनर्गठन किया गया। वर्तमान जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार भास्कर, जिला सचिव तथा कोषाध्यक्ष संजीव पटेल के द्वारा सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा करने के बाद सर्वसम्मति से पटेल सेवा संघ के नये पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इनमें प्रशांत कुमार को अध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार को सचिव तथा क्षितिज पटेल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनोनयन के बाद उपस्थित लोगों ने तीनों को फूल मालाओं से लाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...