मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वसं। पटेल समाज की बैठक रविवार को घिरनी पोखर स्थित एक विवाह भवन के सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी आनंद पटेल व संचालन नीतीश पटेल ने किया। मुख्य अथिति बिहार प्रदेश पटेल सेना के अध्यक्ष रंजन पटेल ने कहा कि समाज के लोगों की उपेक्षा की जा रही है। समाज को हाशिये पर ला दिया गया है। उत्तर बिहार के पटेल समाज को सत्ता में भागीदारी देने से वंचित किया गया। इस दौरान वार्डों का दौरा कर जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया। मौके पर संजीव कुमार पटेल, केशव पटेल, शिशिर कुमार नीरज, श्याम कुमार, रंजीता कुशवाहा, शिवा सिंह, विक्रम पटेल, अजय कुमार पटेल, राकेश कुमार चन्द्रवंशी, बंटी पटेल, दीपनारायण पटेल, शिवजी पटेल, सुनील कुमार पटेल, अजीत निषाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...