सहरसा, दिसम्बर 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के पटेल मैदान में श्री रक्तकाली चौसठ योगिनी धाम मेला गुरुवार से शुरू हो गया है। मेला का उदघाटन प्रभारी डीएम निशांत और सदर डीसीएलआर धीरज कुमार ने किया। मौके पर प्रभारी डीएम ने कहा कि सोनपुर मेला की तरह सहरसा का महायोगिनी मेला बड़ा आकार ले सके उसके लिए पटेल मैदान जैसी बड़ी जगह में इसका आयोजन किया गया है। मेला में अधिक से अधिक झूला और दुकानें लगाई गई है। मेला शांतिपूर्ण और बिना किसी अप्रिय घटना के संपंन्न हो उसके लिए बेहतर निगरानी रखने का आयोजकों को निर्देश दिया गया है। सदर डीसीएलआर ने कहा कि मेला में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों और निगरानी रखने को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेला का लोग शांतिपूर्वक आनंद उठाए और इसकी गरिमा को बनाए रहे। आयोजक लोगों की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखें। संवेदक कुमार अ...