मेरठ, जून 21 -- प्रांतीय मेला नौचंदी स्थित पटेल मंडप में साधो बैंड ने शुक्रवार रात सूफियाना म्यूजिकल नाइट आयोजित की। कार्यक्रम का शुभारंभ संजय जैन, जितेंद्र यादव, संजीव मित्तल और मेला समिति सदस्यों ने किया। साधो बैंड के मुख्य गायक धन्नंजय शाही और अश्विनी साहनी ने सूफी गाने सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगरी हो अयोध्या सी, चरण हो राघव के जहां मेरा ठिकाना हो... से कार्यक्रम का आगाज किया। काली-काली ज़ुल्फों के फंदे ना डालो, हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों...। तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना सारा सनम, ये मैं जब सांसें लेता हूं तेरा ही नाम लेता हूं.... सुनाया। इसके बाद अयोध्या में विराजे राम..., आज गली-गली अवध सजाएंगे, राम आएंगे... सुनाकर पटेल मंडप को राममय कर दिया। दमादम मस्त कलंदर सुनकर श्रोता झूमने लगे। इस दौरान शाहिद, कादिर, नासि...