आजमगढ़, नवम्बर 19 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के अवसर पर भाजपा की ओर से जन एकता यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए। जिससे पूरा नगर देश भक्ति में डूब गया। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी लालगंज मुराहू राजभर के नेतृत्व में जन एकता यात्र तहसील मोड़ रानीपुर से शुरू होकर राधा कृष्ण मंदिर कोयलसा पहुंचकर खत्म हुई। यात्रा में काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष विनोद राजभर एवं पूर्व सांसद नीलम सोनकर मौजूद रहीं। पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि सरदार पटेल गृह मंत्री रहते हुए पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। जन एकता यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडल...