मेरठ, नवम्बर 4 -- बिजनेस प्लान के तहत नया ट्रांसफार्मर लगाने एवं नया सर्किट बनाने के कार्य के चलते सोमवार को पटेलनगर के कुछ इलाकों में करीब आठ घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इस दौरान लोग पानी के संकट से बेहाल रहे। पटेल नगर इलाके में बिजली संकट के स्थायी समाधान के लिए बिजनेस प्लान के तहत इलाके में नया ट्रांसफार्मर लगाने और नया तार बिछाने का कार्य प्रस्तावित किया गया। पीएल शर्मा रोड बिजलीघर से पटेलनगर फीडर के कुछ हिस्सा का शटडाउन लिया गया था। नया ट्रांसफार्मर लगाने और सर्किट बनाने के साथ ही ट्रांसफार्मर पर लोड डालने के कार्य में करीब आठ घंटे का समय लगा। सुबह नौ बजे गुल हुई बिजली शाम को करीब पांच बजे सुचारू हुई। क्षेत्रीय नागरिक अकरम कुरैशी ने बताया कि इस बीच मुश्किल से दस मिनट ही बिजली मिल पाई थी। एक नर्सिंग होम के आसपास इलाके में भी लोग ...