गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। पटेल नगर स्थित एक पेंट की दुकान में मंगलवार दोपहर को आग लगने से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। भीमनगर दमकल अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आग बहुत ज्यादा नहीं थी और एक दमकल गाड़ी ने ही स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। हालांकि, पेंट की दुकान में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण किसी भी बड़े खतरे से निपटने के लिए भीमनगर से एक और सेक्टर-29 केंद्र से दो अतिरिक्त दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही समय की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। प्राथमिक जाँच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहा...