हरदोई, नवम्बर 17 -- फोटो 05 सरदार पटेल जयंती पर निकली एकता यात्रा मल्लावां, संवाददाता। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर दिव्य कृपाल पीजी कॉलेज गोसवा से एकता यात्रा निकाली गई। नेतृत्व सांसद अशोक रावत और विधायक आशीष सिंह आशू ने किया। यात्रा गोसवा, नहर, तेंदुआ होते हुए मल्लावां पहुंची, जहां खादी आश्रम के पास इसका समापन हुआ। सोमवार को आयोजित इस यूनिटी यात्रा में राष्ट्रीय महामंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा, वैभव सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के साथ पैदल चलते हुए मल्लावां चौराहे तक पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया। यात्रा के दौरान हाथों में तिरंगा लिए कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगाए। खादी आश्रम पर आयोजित सभा में मुख्य अतिथि ने कहा कि रियास...