बलिया, अक्टूबर 27 -- बलिया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि पार्टी की ओर से सरदार पटेल की 150वीं जन्म जयंती समारोह अभियान 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक चलेगा। वह रविवार को पार्टी के हनुमानगंज स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जयंती पर आयोजित होने वाले समारोहों की जानकारी दे रहे थे। बताया कि इस अभियान को लेकर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय माई भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है और इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण से प्रेरित विजन है ,खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभियान के तीन चरण होंगे पहले चरण में जिला स्तर...