बिजनौर, नवम्बर 6 -- चंदक/मंडावर। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश विश्वकर्मा एवं नारायण इंटर कालेज दयालवाला प्रबंधक गणेश ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी दौड़ का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं भारत की एकता और अखंडता अमर रहे आदि नारे का उद्घोष किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कुमार अन्य अध्यापक चंद्र प्रकाश, विकास कुमार, सचिन कुमार, लक्ष्मी चंद, कुलदीपचंद्र, रितु रानी, कुमारी संध्या एवं सानिया आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ रन फॉर यूनिटी के आयोजन में हिस्सा लिया और गांव के मार्गों से होते हुए विद्यालय में आकर कार्यक्रम का समापन हुआ।...