काशीपुर, नवम्बर 18 -- जसपुर। लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकली पदयात्रा में लोगों ने देश भक्ति नारे लगाये। साथ ही पटेल के बारे में बताया। मंगलवार को नगर पंचायत गढ़ीनेगी से पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, राज्य मंत्री मंजीत सिंह राजू,जिलाध्यक्ष मनोज पाल के नेतृत्व में वंदेमातरम गीत शुरू हुई पदयात्रा में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। लोग राष्ट्रीय गीत गाते हुए ध्वज लहराकर आगे बढ़ रहे थे। करीब आठ किमी तक हुई पद यात्रा गांव कुंडा में समाप्त हुई। मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुंबर,सचिन बाटला समेत अतिथियों पटेल के बारे में बताया। यहॉ सुरेश लोहिया, आकांक्षा ठाकुर, डॉ. एमपी सिंह, रेखा तिवारी, किशोर कुमार, हरिओम प्रधान, लक्ष्मी भंडारी,तीरथ सिंह, सनी पधान,अंकुर सक्सेना, अनिल नागर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...