मथुरा, नवम्बर 9 -- बलदेव। भारतीय जनता पार्टी आज सोमवार को सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा क्षेत्र में 10 किमी पदयात्रा निकालेगी, जो प्रात: 9 बजे से डाक बंगला से आरंभ होकर विभिन्न गांवों से होकर बरौली गांव में जनसभा के साथ सम्पन्न होगी। इसके लिए विधायक पूरन प्रकाश एड, प्रतिनिधि पंकज प्रकाश, चेयरमैन डॉ. मुरारी लाल अग्रवाल, भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने भ्रमण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। विधायक ने बताया कि पदयात्रा ऐतिहासिक होगी। इसमें हजारों लोग भाग लेंगे। चेयरमैन ने सभी से इसमें शामिल होने की अपील की है। पंकज प्रकाश ने कहा रास्ते में महापुरुषों के नाम पर स्वागत द्वार बनाए हैं। हर गांव में यात्रा का स्वागत होगा। समापन सभा में जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...