सहारनपुर, नवम्बर 7 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत चल रहे पखवाड़ा कार्यक्रमों का भव्य समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. विमला वाई द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कमल कृष्ण ने सभी उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य और कविता प्रस्तुति के माध्यम से देशभक्ति, एकता और समरसता का संदेश दिया। समारोह में वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, एनएसएस समन्वयक डॉ. राम कुमार आदि रहे। वहीं जिले के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पांच से सात नवम्बर तक रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें 168 उच्च प्राथमिक तथ...