बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- भारत रत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर भारत की एकता और अखंडता के लिए नगर के यमुनापुरम स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी और यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। यह दौड़ यमुनापुरम स्टेडियम से शुरू होकर कालाआम चौराहे पर जाकर संपन्न हुई। इससे पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने दिया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सच साबित करके दिखाया है। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना से देश आत्मनिर्भर बन रहा है। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने सभी का धन्यवाद दिया। अध्यक्षता भाजप...