रामगढ़, अगस्त 20 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ के पटेल चौक के नजदीक सैनी होटल के पास मंगलवार शाम को फोरलेन सड़क पर एक ट्रक पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्रक संख्या यूपी 82 टी 7936 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें चालक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। दुर्घटना के कारण फोरलेन पर कुछ देर तक जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस की निगरानी में हाइड्रा क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाया गया। वाहन हटते ही यातायात फिर से सुचारू हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...