लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- गुरु हरिकिशन महाविद्यालय में निबंध लेखन, चित्रकला, रैली और भाषण प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को उजागर किया। प्राचार्य डॉ. निर्मल सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा, आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब और जाति-पंथ के भेदभाव को समाप्त कर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...