भभुआ, सितम्बर 20 -- भभुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की भभुआ नगर इकाई व सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय इकाई का पुर्नगठन किया गया। कॉलेज के परीक्षा भवन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन, स्वामी विवेकानन्द जी व सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिला प्रमुख डॉ. अखिलेन्द्र नाथ तिवारी ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अजीत राय ने परिषद के इतिहास पर चर्चा की। विभाग संगठन मंत्री दिनेश कुमार ने छात्रिहित का सबसे बड़ा संगठन बताया। नगर इकाई में डॉ. आशीष दूबे, उपाध्यक्ष डॉ. सोमेश शशि, डॉ. मुकेश कुमार, मंत्री आनंद राज सह मंत्री अभिषेक शर्मा, अनमोल सिंह बनाए गए। सीएचसी में 23 को लगेगा रक्तदान शिविर भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 23 सितंबर को रक्तदान...