गिरडीह, नवम्बर 20 -- जमुआ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर भजपा जमुआ में पदयात्रा का आयोजन करेगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपाइयों की एक बैठक बुधवार को खरगडीहा स्थित लंगटा बाबा समाधि स्थल परिसर में जमुआ विधायक मंजू कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से 21 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर भारत सरकार की मंत्री सह कोडरमा सासंद अन्नपूर्णा देवी एवं जमुआ विधायक मंजू कुमारी के नेतृत्व में लंगटा बाबा समाधि स्थल पर चादरपोशी के बाद पदयात्रा कार्यक्रम किया जाएगा। पदयात्रा करीब 10 किलो मीटर तक होगा। पदयात्रा खरगडीहा से 9 बजे सुबह चलकर गोशाला होते हुए मिर्जागंज बाजार पहुंचेगा। मिर्जागंज बजार से जलीय सूर्य मंदिर पहुंचेगा। इसके बाद जलीय सूर्य मंदिर से जमुआ पहुंचेगा। यहां एक सभा होगी। इसक...