विकासनगर, नवम्बर 25 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को कालसी में हरिपुर से कालसी गेट तक ढाई किमी लंबी एकता पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा में माध्यम से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया गया। भाजपा के जिला महामंत्री युवा मोर्चा कपिल शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों को एक झंडे के नीचे लाकर भारत संघ का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। जूनागढ़ और हैदराबाद रियासतों का भारत संघ में विलय सरदार पटेल की कुशल रणनीति का परिणाम था। कहा कि सरदार पटेल ने गृह मंत्री रहते हुए पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। वह भारत की एकता के महानायक थे। पूरा देश उनकी 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा...